
मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति पर बर्बरता से मानवता हुई शर्मसार,वीडियो वायरल होने पर अभियोग दर्ज,आरोपी की तलाश
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- जनपद में मानवता को शर्मसार कर देने वाली एक बड़ी घटना सामने आई है। चौक थाना क्षेत्र में अशोक नामक व्यक्ति के द्वारा मानसिक रूप से विक्षिप्त एक व्यक्ति की डंडे से पिटाई करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।वीडियो में आप साफ तौर पर देख सकते हैं किस तरह से नगर पंचायत चौक में सरेआम एक निर्दयी युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति को डंडे से पीट रहा है ।वहीं पिटने वाला युवक अपने आप को बचाने के लिए गिड़गिड़ाता हुआ नजर आ रहा है। अब इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद चौक थाना पुलिस ने आरोपित युवक अशोक विश्वकर्मा के खिलाफ संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़ें : Maharajganj News : अवैध खनन पर कार्रवाई करने पहुंचे नायब तहसीलदार पर माफियाओं का हमला, जेसीबी से कुचलने की कोशिश